*कंप्यूटर क्या है ।*
कंप्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा ग्रहण करता है तथा सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए डाटा को प्रोसेस संग्रहित अथवा प्रदर्शित करता है।
“कंप्यूटर” शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के ‘computare’ शब्द से हुई है। परंतु कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति ‘compute’ शब्द से हुई है सामान्यतः दोनों का ही अर्थ गणना करना है, Computer शब्द अंग्रेजी के 8 अक्षरों से मिलकर बना है। जो इसके अर्थ को और भी अधिक व्यापक बना देते हैं।
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used for
T – Technical
E – Education and
R – Research
अतः कंप्यूटर का ताप पर एक ऐसे यंत्र से है जिसका उपयोग गणना प्रक्रिया यांत्रिक अनुसंधान शोध अधिकारियों से किया जाता है Computer Hardware & Software का संयोजक है जो DATA को सूचना में बदलता है।
No comments:
Post a Comment