*URL क्या है इसकी पूरी जानकारी*
URL इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधन (Resource) का विशिष्ट पता है. इसे वेब एड्रेस भी कहते है. URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator होता हैं. जिसे 1994 में माननीय Tim Berners-Lee तथा Internet Engineering Task Force द्वारा विकसित किया गया था.
इंटरनेट दुनिया का विशालतम कम्प्युटर नेटवर्क है. जिसके ऊपर विभिन्न प्रकार की सूचना (संसाधन) – फाईल्स, डॉक्युमेंट्स. ओडियो, विडियो, ग्राफिक्स आदि उपलब्ध हैं. और यह सूचना असीमित हैं. इसलिए प्रत्येक संसाधन की पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक नाम दिया जाता हैं जिसे URL कहते हैं.
No comments:
Post a Comment