• Important Message

    Dear, Visitor Please wait next few days. I'll Completed my website as soon as possible . Thank You.

    Thursday, 19 September 2019

    *मदरबोर्ड क्या है ?* Motherboard



    मदरबोर्ड को मुख्‍य बोर्ड भी कहा जाता हैं। यह पर्सनल कम्‍प्‍यूटर के अन्‍दर प्राइमरी सर्किट बोर्ड होता हैं। कम्‍प्‍यूटर के कई अन्‍य भाग भी मदरबोर्ड से प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से जुड़े होते हैं। मदरबोर्ड में एक या अधिक सी.पी.यू. होते हैं। इसके अतिरिक्‍त कुछ सहायक सर्किटरी (Circuitry) होते हैं। जो वास्‍तविक रूप में इंटीग्रेटिड सर्किट होते हैं। जिनका काम सी.पी.यू. मेमोरी तथा इनपुट/आउटपुट पैरीफेरल सर्किट के मध्‍य इन्‍टरफेस प्रदान करना होता हैं। इसमें मुख्‍य मेमोरी के साथ ही पावर ऑन होने के बाद कम्‍प्‍यूटर के आरम्भिक सैटअप के लिए सर्विसेज भी होते हैं। कई पोर्टेबल तथ इम्बेडेड पर्सनल कम्‍प्‍यूटरों के मदरबोर्ड पर लगभग सभी मुख्‍य भाग स्थित होते हैं। मदरबोर्ड में एक्‍सपेंशन पर्पज उद्देश्‍यों के लिए एक या अधिक पेरिफेरल बस तथा फिजिकल कनेक्‍टर्स होते हैं।

    साधारण अर्थो में  मदरबोर्ड एक Printed Circuit Board (PCB) होता है | जिसे Logical Board, System Board, Printed Wired Board (PWB), और Mainboard के नाम से भी जाना जाता है |मदरबोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है | जिसमे सभी आवश्यक उपकरण जुडे रहते हैं | इनमें CPU, RAM, HDD, Monitor, BIOS, CMOS, Mouse, Keyboard आदि उपकरण शामिल है जो Dedicated Ports के माध्यम से जुडे रहते हैं | मदरबोर्ड इन उपकरणों को पॉवर सप्लाई करता है,और आपस में कम्यूनिकेट करवाता हैं |

    No comments:

    Post a Comment