• Important Message

    Dear, Visitor Please wait next few days. I'll Completed my website as soon as possible . Thank You.

    Thursday, 19 September 2019

    Computer Ram क्या है?


    *Computer RAM की पूरी जानकारी* 
     
    RAM एक Volatile Memory होती हैं. इसलिए इसमे Store Data हमेशा के लिए स्टोर नही रहता है. जब तक RAM में Power Supply On रहती है. तब तक डाटा रहता हैं. Computer Shut Down होने पर RAM का सारा डाटा स्वत: डिलित हो जाता हैं.

    RAM की विशेषताएँ
    CPU का भाग होती हैं.
    इसके बिना कम्प्युटर अपना काम नही कर सकता हैं.
    कम्प्युटर की प्राथमिक मेमोरी होती हैं.
    उपलब्ध डाटा Randomly Access कर सकते है.
    अस्थायी मगर तेज होती हैं.
    RAM मंहगी होती हैं.
    Storage से भिन्न होती हैं.

    RAM के विभिन्न प्रकार :- Computer लगातार विकास कर रहा हैं. जिसके कारण इसके अन्य महत्वपूर्ण भागों को भी उन्नत होना पडा हैं. जिनमे RAM भी शामिल हैं. RAM भी विकास के कारण अलग-अलग कार्य विशेषताओं में उपलब्ध हुई हैं. जिन्हे दो प्रमुख प्रकार में बांट सकते हैं.

    1. SRAM :- SRAM का पूरा नाम Static Random Access Memory होता हैं. जिसमें शब्द “Static” बताता हैं कि इस RAM में डाटा स्थिर रहता हैं. और उसे बार-बार Refresh करने की जरूरत नही पडती है.SRAM भी Volatile Memory होती हैं. इसलिए Power On रहने तक इसमे डाटा मौजूद रहता हैं. Power Off होते ही सारा डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं. इस मेमोरी को Cache Memory के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं.

    2. DRAM :- DRAM का पूरा नाम Dynamic Random Access Memory होता हैं. जिसमे शब्द “Dynamic” का मतलब होता हैं चलायमान. अर्थात हमेशा परिवर्तित होते रहना. इसलिए इस RAM को लगातार Refresh करना पडता हैं. तभी इसमें डाटा स्टोर किया जा सकता है

    No comments:

    Post a Comment