*Primary Memory (प्राथमिक मैमोरी) क्या होती हैं?*
Primary Memory को मुख्य मैमोरी (Main Memory) और अस्थायी मैमोरी (Volatile Memory) भी कहा जाता हैं. यह मैमोरी CPU का भाग होती हैं. जहाँ से CPU डाटा और निर्देश प्राप्त करता हैं. और प्रोसेस करने के बाद रक्षित रखता हैं.
प्राथमिक मैमोरी में वर्तमान में किया जा रहे काम के निर्देश और डाटा संग्रहित रहता हैं. यह मैमोरी अस्थायी होती हैं. काम खत्म होने के बाद संग्रहित डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं और अगले काम का डाटा स्टोर हो जाता हैं. यह एक सतत प्रक्रिया हैं. अगर Computer Shut Down होने पर भी सारा डाटा डिलिट हो जाता हैं.
प्राथमिक मैमोरी के दो प्रकार होते हैं.
1. RAM or Volatile Memory
2. ROM or Non-Volatile Memory
Primary Memory की विशेषताएं :-
1. यह मैमोरी अस्थायी होती हैं.
2. CPU का भाग होती है.
3. Power Supply या काम खत्म होने के बाद डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं.
4. इसके बिना काम्प्युटर काम नही कर सकता हैं.
5. अतिरिक्त मैमोरी से तेज होती है.
No comments:
Post a Comment